हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों में 7 दिन तक फ्री रहेगा सफर, बुजुर्गों के लिए हर जिले में खुलेंगे वृद्धा आश्रम

पानीपत | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल कल पानीपत दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का उद्घाटन कर आमजन को बड़ी सौगात दी. पानीपत के अलावा इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, हिसार, सोनीपत, रोहतक और रेवाड़ी में भी कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 शहरों गुरूग्राम, फरीदाबाद और मानेसर में पहले से ही इलेक्शन बसें संचालित हो रही है.

Electric Buses

7 दिन फ्री रहेगा सफर

पानीपत में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत के बाद सीएम मनोहर लाल ने भी उसमें बैठ कर सफर का आनन्द उठाया. उन्होंने कहा कि जहां- जहां भी इलेक्ट्रिक बसें संचालित हो रही है, वहां पहले 7 दिन यात्री निशुल्क सफर कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से शहरों में प्रदुषण में कमी आएगी. 10 से 28 km के दायरे में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा और मिनिमम किराया 10 रूपए रखा जाएगा.

बुजुर्गो को वृद्धा आश्रम की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए हमारी सरकार ने एक नई योजना बनाई है. प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में वृद्धा आश्रम खोले जाएंगे, जहां पर बुजुर्गों के लिए हर तरह की व्यवस्था होगी. जो गरीब बुजुर्ग है उसकी सारी सेवाएं सरकार की ओर से की जाएगी. बुजुर्गो की देखभाल के लिए आश्रमों में सरकारी सेवादार नियुक्त किए जाएंगे.

करनाल से ही लड़ूंगा चुनाव

दूसरी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वह करनाल विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लडेंगे. यहां की जनता ने उन्हें हमेशा अपना आशीर्वाद दिया है और आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit