नई दिल्ली, CTET Results | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का आयोजन 21 जनवरी 2024 को सफलतापूर्वक कर लिया है. कक्षा 1 से 8वीं के लिए शिक्षकों के लिए आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब प्रोविजनल आंसर की और फाइनल आंसर की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक बार प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने ऑब्जेक्शन दर्ज कर पाएंगे. प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
उम्मीदवारों कों मिलेगा आपत्ति दर्ज करने का मौका
उम्मीद जताई है कि CBSE इस बार उम्मीदवारों के रिस्पांस शीट के साथ आंसर की जारी करेगा. वहीं, जो उम्मीदवार ऑब्जेक्शन दर्ज करेंगे, उन्हें प्रति प्रश्न के लिए फीस देनी होगी. अगर उम्मीदवार के दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन वैलिड मिलते है, तो फीस रिफंड कर दी जाएगी. सीबीएसई आंसर की के साथ उम्मीदवारों की ओएमआर शीट की स्कैन की गई तस्वीर भी वेबसाइट पर अपलोड करेगा. सीबीएसई के मुताबिक, सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जनवरी सेशन का 18वां संस्करण 21 जनवरी को पूरे देश के 135 शहरों में फैले 3,418 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था.
27 लाख उम्मीदवारों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
जनवरी सेशन परीक्षा के लिए लगभग 27 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें पेपर 1 (कक्षा 1-5) के लिए लगभग 9.58 लाख और पेपर 2 (कक्षा 6- 8) के लिए लगभग 17.35 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. सी- टेट पेपर के बारे में छात्रों ने कहा कि परीक्षा का लेवल मॉडरेट था. परीक्षा पिछली बार की तुलना में आसान नहीं थी. इसको पूरा करने के लिए अढ़ाई घंटे का समय मिलता है. जो उम्मीदवारों को इस बार कम लगा. एक अन्य छात्र ने बताया कि पेपर लंबा था और समय कम लग रहा था.
15 फ़रवरी तक जारी हो सकता है रिजल्ट
इस बार CBSE ने पेपर- 2 का आयोजन पहले किया, इससे पेपर के स्तर पर कोई खास असर नहीं पड़ा. परीक्षा काफी लंबी थी. परीक्षा का पूरा पैटर्न सिलेबस के मुताबिक था. कुछ अलग से नहीं पूछा गया था. इसके बाद, उम्मीदवारों कों ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका मिलेगा. फिर सभी ऑब्जेक्शन की समीक्षा करने के बाद रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. वैसे की जा रही है कि रिजल्ट 15 फरवरी के आसपास जारी हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!