खुशखबरी अब अभिभावकों की सहमति से स्कूल जाएंगे बच्चे जाने

हरियाणा में पिछले 6 महीने से स्कूल बंद होने के कारण अब शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल खोलने तैयारी की जा रही है. बता दें अबकी बार गांव ही खुद तय करेंगे कि उनके गांव में स्कूल खुले या ना खुले. शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है इस पत्र में बताया गया कि स्कूल प्रबंधन समिति अपने स्कूल में एक बैठक का आयोजन करेगी.

इस बैठक में अभिभावकों से यह राय ली जाएगी कि क्या स्कूल खोलने चाहिए या नहीं. यदि 60% अभिभावक स्कूल खोलने के लिए राजी हो जाते हैं तो यह सारा रिकॉर्ड स्कूल प्रबंध समिति  दर्ज करेगी और इसे शिक्षा विभाग के पास भेजेगी. अभिभावकों की इस राय को समिति रेगुलेशन पास कर अक्टूबर के पहले सप्ताह में स्कूल खोलने की तैयारी कर सकता है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

School Student

सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर में प्रदेश में पहले 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 3500 हजार स्कूलों में पढ़ाई शुरू कराई जा सकती है. आपको बता दें इस मामले के ऊपर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने कहा कि पहले 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे इसके बाद ही अन्य कक्षाओं की पढ़ाई शुरू होगी केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

यह मीटिंग अभिभावक और टीचर्स के द्वारा  कंटेनमेंट जोन के बाहर ली जाएंगी यानी जो क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में है वहां पर कोई भी मीटिंग का आयोजन नहीं होगा. 21 सितंबर से 9वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी के अभिभावकों  की सहमति के ऊपर स्कूल में भेजे जा सकेंगे.

हरियाणा सरकार इसके ऊपर दो स्कूलों में वीडियो भी बना रही है इस वीडियो को प्रदेश के बाकी सब स्कूलों में भेज दिया जाएगा ताकि अभिभावक और बच्चे अच्छी तरह समझ जाएं कि स्कूल खुलने के बाद किन किन नियमों का अच्छी तरह से पालन करना है. फिलहाल इन वीडियो की तैयारी चल रही है और जल्द ही यह वीडियो एडुसेट और इंटरनेट के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाएं जाएंगे जिसके बाद बच्चे स्कूल खुलते ही कोई गलती ना करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit