नई दिल्ली | अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में अक्सर सफर करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से अपने यात्रियों के लिए एक शानदार स्कीम लॉन्च की गई है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस स्कीम के जरिए आपको एक टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा, जिससे आप दिल्ली में जहां चाहे वहां इस्तेमाल कर पाएंगे.
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की हेल्प से आप दिल्ली में जहां चाहे वहां घूम पाएंगे और इसकी कीमत भी काफी कम होने वाली है.
यात्रियों के लिए अच्छी खबर
इस टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की वैलिडिटी एक और तीन दिन की रहेगी. एक दिन की वैलिडिटी वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड के लिए आपको 200 रुपये खर्च करने होंगे.वहीं, 3 दिन की वैलिडिटी वाला कार्ड आपको 500 रुपये में मिलेगा. साथ ही, इसमें 50 रुपये रिफंडल सिक्योरिटी डिपॉजिट के भी शामिल है. इस प्रकार आपको 1 दिन की वैलिडिटी वाले कार्ड के लिए 150 रुपए और 3 दिन की वैलिडिटी वाले कार्ड के लिए 450 रुपये का भुगतान करना होगा.
इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
आप किसी भी मेट्रो स्टेशन के कस्टमर केयर सेंटर के जरिए इस स्मार्ट कार्ड को बनवा सकते हैं. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि डीएमआरसी लाइनों पर ही यह लागू है, यानी कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर आप इसकी सहायता से यात्रा नहीं कर पाएंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है, अब वह काफी आसानी से सफर कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!