आर्मी जवानों के बच्चों को अफसर बनाने में मदद करेगी ‘हावा’, उठाएगी पढ़ाई का पूरा खर्च

नई दिल्ली | इंडियन- तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) में तैनात आर्मी जवानों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. -40 डिग्री सेल्सियस तापमान में ड्यूटी करते हुए अपने बच्चों के भविष्य को लेकर माथे पर पसीना लाने वाले इन जवानों को अब इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब इन जवानों के बच्‍चों के भविष्‍य को संवारने की चिंता करने की जिम्‍मेदारी हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) ने अपने हाथों में ले ली है.

यह भी पढ़े -  अब नए बदलाव के साथ अपग्रेड होगा आपका पैन कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

Homework

इतना ही नहीं, हावा जवानों के उन मेधावी बच्‍चों की भी चिंता कर रही है, जो UPSC की परीक्षा देकर आईएएस और IPS बनना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते अपने सपनों को पंख नहीं दे पाते हैं. हावा ने फैसला किया है कि इन बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं के खर्च का सारा जिम्मा उनकी संस्था उठाएगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ मॉनेटरी स्कूलों में दाखिले की शुरू हुई कवायद, नाम मात्र फीस पर होंगे ऐडमिशन; देखें पूरी जानकारी

Unacademy के साथ अनुबंध

हावा की चेयरपर्सन गौरी रसगोत्रा ने बताया कि इस संबंध में हावा ने Unacademy के साथ एक अनुबंध किया है. जिसके तहत वो UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को न केवल स्‍टडी मैटेरियल उपलब्‍ध कराएगी, बल्कि उन्‍हें कोचिंग की सुविधा भी देगी. इस दौरान पढ़ाई में आने वाले खर्च का बड़ा हिस्सा स्‍माइल फाउंडेशन नामक संस्‍था वहन करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा हुई पोस्टपोन, फटाफट चेक करें ताजा अपडेट

गौरी रसगोत्रा ने कहा कि हावा का प्रयास है कि इतनी मुश्किल चुनौतियों में बहादुरी से डटकर देशसेवा करने वाले किसी भी जवान हो अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता न करनी पड़े. हावा यह सुनिश्चित करेगी कि वह जवानों के बच्चों की देखभाल वैसे ही करेगी जैसे कोई मां- बाप अपने बच्चों की करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit