चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए संचालित होगी स्पेशल बस सेवा, यहां देखें टाइम और किराए की पूरी जानकारी

चंडीगढ़ | अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है. अब देशभर से श्रद्धालु राममंदिर दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. इन यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा देश के कई हिस्सों से स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है. वहीं, राज्य सरकारें भी अयोध्या धाम के लिए स्पेशल बसों का संचालन कर रही है ताकि रामभक्तों का सफर आसान हो सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

Haryana Roadways Bus

चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए चलेगी बस

पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ से रामभक्तो के लिए अयोध्या तक सीधी बस सेवा की शुरुआत की जाएगी. चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) द्वारा इस बस का संचालन शुरू किया जाएगा. चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित बसंत पंचमी से पहले अयोध्या जाने वाली इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे.

ये रहेगा टाइम- टेबल

चंडीगढ़ के सेक्टर- 17 स्थित ISBT बस स्टैंड से यह बस प्रतिदिन दोपहर 01.30 बजे रवाना होगी. 19 घंटे का लंबा सफर तय कर यह बस अगले दिन सुबह साढ़े 8 बजे अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या से वापसी का समय शाम साढ़े 4 बजे रहेगा. यहां से रवाना होकर बस अगले दिन सुबह 11.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

सीटीयू के एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ से अयोध्या तक बस 947 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 19 घंटे के इस लंबे सफर में यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इस बस में प्रति व्यक्ति किराया 1,706 रूपए रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit