चंडीगढ़, Haryana Mausam News | मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद हरियाणा में मौसम बदल गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि चंडीगढ़ और निकटवर्ती पंचकूला जिले में हल्की बारिश हुई है. फिलहाल, हरियाणा के अन्य इलाकों में बारिश के आसार हैं और बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही बारिश देखी जा सकती है.
मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज हरियाणा में खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 6 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल और यमुनानगर को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
अन्य जिलों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा. मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है.
कोहरे का कहर भी रहा जारी
अंबाला के अलावा दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बहादुरगढ़ में विजिबिलिटी महज 10 मीटर के आसपास दर्ज की गई. वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही, स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. रेवाड़ी में भी सुबह से मौसम खराब है और बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!