सूरजकुंड मेले को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर 18 तक न करें सफर

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2 फरवरी से 18 फरवरी तक सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आयोजन होगा. मेले को देखते हुए फरीदाबाद यातायात पुलिस ने ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी की है. डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने कहा है कि वाहन चालकों को मेले में किसी तरह के ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

surajkund MELA

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

गुरुग्राम रोड़ की ओर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन सैनिक मोड़ से मस्जिद के रास्ते प्याली चौक होते हुए बाटा चौक से हाईवे पर चढ़कर दिल्ली जा सकते हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि सैनिक मोड़ से बड़खल की तरफ भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा, प्रहलादपुर बार्डर, शूटिंग रेंज से सूरजकुंड की तरफ भी भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक कार चालक दिल्ली शूटिंग रेंज रोड़ से होते हुए फरीदाबाद आते हैं एवं सूरजकुंड रोड शूटिंग रेंज होते हुए दिल्ली जाते हैं, ऐसे वाहन चालक भी सूरजकुंड मेले के दौरान इस रूट का कम से कम प्रयोग करें ताकि उन्हें आगे जाने में किसी भी तरह के ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit