हरियाणा के मशहूर हलवाई मातूराम की दुकान पर फायरिंग मामले में हरियाणा बंद का ऐलान, 6 दिन का अल्टीमेटम

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना शहर में मशहूर मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने के विरोध में मंगलवार को शहर बंद रहा था. इस दौरान सब्जी मंडी, अनाज मंडी, बाजार, प्राइवेट स्कूल, फैक्ट्री सब बंद रहीं थी. वकीलों ने भी कोर्ट में वर्क सस्पेंड रखा. सभी वर्गों ने गोहाना बंद के ऐलान का समर्थन किया था और व्यापारियों की मांग थी कि आरोपी बदमाशों का एनकाउंटर किया जाए.

police 2

दिनभर विरोध- प्रदर्शन के बाद शाम को व्यापारियों ने दोबारा मीटिंग की. इसमें पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. व्यापारियों की तरफ से पुलिस को 6 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. उनका कहना है कि इस बीच कोई अपराधी नहीं पकड़ा गया तो 6 फरवरी (मंगलवार) को पूरा प्रदेश बंद करेंगे. पुलिस ने व्यापारियों के कहने पर SIT गठित करने की मांग स्वीकार कर ली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

बता दें कि 21 जनवरी की सुबह बाइक पर आए 3 बदमाशों ने मातूराम हलवाई की दुकान पर 40 राउंड फायरिंग की थी. इस दौरान, दूध देने आया व्यक्ति गोली लगने से घायल भी हो गया था. फायरिंग के बाद बदमाश दुकान में 2 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए पर्चा फेंक गए थे.

फायरिंग करने वाले बदमाशों ने पर्ची में लिखा था कि 2 करोड़ रूपए तैयार कर ले, नहीं तो कोई दुकान चलाने वाला नहीं रहेगा. पर्ची में भाऊ गैंग के नीरज फरीदपुर, भाऊ रिटोली और काला खर्मपुरिया के नाम लिखे हुए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

यह ट्रेलर है, फिल्म बाकी है

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने व फिरौती मांगने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा तो हरियाणा बंद का आह्वान किया जाएगा. 9 दिन गुजर जाने के बावजूद भी अपराधियों को नहीं पकड़ा जाना पुलिस प्रशासन की विफलता का सबूत है. गोहाना बंद तो एक ट्रेलर था, पूरी फिल्म 6 फरवरी को दिखाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit