चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी और डी की सरकारी भर्तियां लंबे समय से अटकी हुई है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अब इन भर्तियों की कमान अपने हाथों में ले ली है. इन भर्तियों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रणनीति तैयार कर ली है. उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन के साथ- साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की. उन्होंने आयोग से भर्ती में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा और उनका समाधान निकालने के निर्देश जारी किए.
हाई कोर्ट में भर्ती से संबंधित मामलों की करें जोरदार पैरवी
साथ में मुख्यमंत्री ने एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन से कहा कि हाईकोर्ट में भर्ती से संबंधित चल रहे मामलों की जोरदार पैरवी करें. यदि जरुरत हो तो एडवोकेट जनरल कार्यालय के अन्य सरकारी वकीलों को तैनात करें. मुख्यमंत्री ने आयोग से कहा है कि ग्रुप सी के पदों पर जल्द से जल्द चयन सूची जारी हो. उम्मीद जताई जा रही है कि सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों के बिना ही ग्रुप सी का रिजल्ट जारी हो सकता है. आयोग उन ग्रुपों का रिजल्ट जारी करने में लग गया है, जिन ग्रुपों के पेपर हो चुके हैं.
जल्द लिए जाए बचे हुए ग्रुपों के पेपर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयोग को यह भी कहा है कि ग्रुप सी के जिन ग्रुपों के पेपर बचते हैं, उन ग्रुपों के पेपर भी जल्द से जल्द लेने की रणनीति बनाई जाए. मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया था कि पहले ग्रुप सी की भर्ती होगी तथा उसके बाद ग्रुप डी की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा था कि ग्रुप सी के बचे हुए ग्रुपों का पेपर 15-20 दिनों में ले लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीटिंग में आयोग से बचे हुए ग्रुपों के पेपर लेने का शेड्यूल पूछते हुए जल्द से जल्द पेपर लेने के निर्देश जारी किए मगर आयोग अभी तक एलिजिबिलिटी ही तय कर पा रहा है. अब 10 फरवरी को किसी ग्रुप का पेपर हो सकता है. 11 फरवरी को एचसीएस का पेपर है. उम्मीदवार भी नजरे लगाए बैठे हैं कि HSSC जल्द से जल्द बचे हुए ग्रुपों की परीक्षा ले मगर आयोग 4 गुना उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट करने में काफी समय ले रहा है.
भर्ती न होने से मुख्यमंत्री मनोहर लाल नाराज
पिछले तीन साल से ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती नहीं होने से मुख्यमंत्री मनोहर लाल काफी नाराज हैं. वे जब भी जनसंवाद कार्यक्रम में जाते हैं या किसी अन्य कार्यक्रम में जाते हैं तो नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे युवा उनसे भर्ती पूरी होने के बारे में सवाल पूछते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2023 में सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा भी की थी कि 2023 में 50000 सरकारी पदों पर भर्ती पूरी कर ली जाएगी, पर 2023 गुजर गया और भतीं नहीं हुई. अब सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की यह घोषणा वायरल हो रही है.
शीघ्र पूरी हो भर्ती
आयोग ने मुख्यमंत्री को अदालत में केस जाने और स्टे हो जाने के कारण भतीं पूरी न होने की जानकारी दी तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन से कहा कि अदालत में जोरदार पैरवी करते हुए अदालत को बताएं और जितने लोगों ने केस किया हुआ है, उनके साथ पूरी भर्ती प्रक्रिया पर रोक न लगने की दलीलें देकर भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने के लिए कहा जाए. मुख्यमंत्री ने अदालत में केस दायर कर भर्ती पर स्टे लग जाने से नाराज होकर भर्ती रोको गैंग का नाम दिया है. मुख्यमंत्री ने आयोग से कहा है कि भर्ती कों जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!