नई दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से आज साल 2024 का अंतरिम बजट पेश किया गया. इस बजट की खास बात रही कि इसमें युवाओं और महिलाओं पर फोकस किया गया है. इसी दिशा में वित्त मंत्री की तरफ से गरीबों को घर और आम लोगों को फ्री बिजली का वादा भी किया गया है. वित्त मंत्री ने जब बजट भाषण की शुरुआत की, तो उन्होंने सबसे पहले मोदी सरकार की उपलब्धियां को गिनवाया. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि 2024 के बजट में किन अहम मुद्दों पर फोकस किया गया है.
साल 2024 के बजट के कुछ अहम मुद्दे
- वित्त मंत्री ने कहा कि वंदे भारत स्त्तर के 40000 रेल डिब्बे बनाए जाएंगे. वहीं, ज्यादा भीड़ वाले रेलमार्गों के लिए भी तीन अलग कॉरिडोर बनाए जाएंगे.
- सरकार की तरफ से रक्षा खर्च को 11.1% तक बढ़ा दिया गया है, जो की जीडीपी का 3.4% रहेगा.
- आयुष्मान भारत योजना का भी विस्तार किया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं/ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को भी आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य देखभाल मिलेगी.
- मोदी सरकार की तरफ से हर गरीब को घर भी उपलब्ध करवाए जाने के लिए कार्य किया जा रहे हैं. सरकार 2 करोड़ घर गरीबों को घर सौंप चुकी है और अब सरकार 4 करोड़ घरों के लक्ष्य के भी काफी करीब पहुंच चुकी है. मोदी सरकार में 70 फ़ीसदी महिलाओं को घर मिले हैं.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीबों को घर देने का ऐलान किया गया है. साथ ही, किराए के मकान झुग्गी या फिर अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोगों को अब अपना घर खरीदवाने के लिए सरकार की तरफ से नई हाउसिंग स्कीम लाई जाएगी.
- मोदी सरकार की तरफ से अस्पताल के बुनियादी ढांचे का उपयोग कर अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है. साल 2024 के बजट में कॉलेज के विस्तार पर भी फोकस किया गया है.