नई दिल्ली | ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है ऐसा इसलिए क्योंकि यात्री वेटिंग लिस्ट की समस्या खत्म हो जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अंतरिम बजट में घोषित तीन मल्टी- मॉडल आर्थिक गलियारों के निर्माण के बाद यात्री प्रतीक्षा सूची की समस्या खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यह काम अगले 5 साल में पूरा हो जायेगा.
वित्त मंत्री ने कही ये बात
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट प्रस्तावों में तीन नए प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर कार्यक्रमों की घोषणा की, जिनमें ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर शामिल हैं. इसमें बंदरगाह कनेक्टिविटी गलियारा और उच्च यातायात घनत्व गलियारा शामिल है. वैष्णव ने कहा कि बजट घोषणाओं में अतिरिक्त क्षमता निर्माण पर काफी ध्यान दिया गया है.
2030-31 में होगा समस्या का समाधान
उन्होंने कहा कि नेटवर्क क्षमता को इतना बेहतर कर दिया जाएगा कि 2030-31 के आसपास टिकट वेटिंग लिस्ट की समस्या खत्म हो जाएगी. वैष्णव ने जोर देकर कहा कि सरकार का ध्यान बड़े पैमाने पर क्षमता बढ़ाने पर है. उन्होंने कहा कि 2024-25 के लिए कुल बजट आवंटन 2.52 लाख करोड़ रुपये है जो क्षमता बढ़ाने, बुनियादी ढांचे और यात्री अनुभव में सुधार करने में मदद करेगा.
इस साल 5,500 किमी नए ट्रैक जोड़े
वैष्णव ने कहा कि अगले छह से आठ वर्षों में लगभग 40,000 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई जाएगी. इससे रेलवे की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. इस साल हम 5,500 किमी जोड़ रहे हैं. 2014 में हमने प्रति दिन 4 किमी ट्रैक जोड़कर शुरुआत की और अब हम लगभग 15 किमी ट्रैक जोड़ रहे हैं.
स्विट्जरलैंड के पूरे नेटवर्क के बराबर
उन्होंने कहा पिछले साल रेलवे ने 5,200 किमी नए ट्रैक जोड़े थे, जो स्विट्जरलैंड के पूरे नेटवर्क के बराबर है. वैष्णव ने जोर देकर कहा कि सरकार का ध्यान बड़े पैमाने पर क्षमता बढ़ाने पर है ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!