हांसी के सिविल अस्पताल में मिलेगी गुर्दे में पथरी के इलाज की सुविधा, मात्र 5 रूपए आएगा खर्च

हांसी | गुर्दे की पथरी से जूझ रहे मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हिसार जिले के हांसी स्थित सिविल अस्पताल में आयुष विभाग की ओर से गुर्दे की पथरी का इलाज शुरू हो चुका है. मात्र 5 रूपए की ओपीडी फीस पर मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

HOSPITAL

निःशुल्क चेकअप

आयुष विभाग के चिकित्सक ने बताया कि मरीजों को गुर्दे में बार-बार पथरी बनना, पथरी का दर्द होना, पथरी को निकालने की सुविधा उपलब्ध है. इस प्रकार के मरीजों को पीने की दवाई व गोलियां बिल्कुल मुफ्त में दी जाती है. इसके साथ ही मरीजों का चेकअप भी निशुल्क किया जाता है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीजों को गुर्दे की पथरी बार-बार होने की समस्या रहती है. ऐसे में पथरी को बिना आपरेशन किए बाहर निकालने का प्रयास ज्यादा रहता है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में ज्यादातर मरीज़ गुर्दे में पथरी के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों का रूख करते हैं. जहां पर इलाज काफी खर्चीला रहता है. इसके साथ ही स्किन एलर्जी के इलाज में भी होम्योपैथिक चिकित्सा विधि का इस्तेमाल किया जाता हैं, जो काफी कारगर साबित हो रही है.

गुर्दे की पथरी के कुछ मुख्य लक्षण

पीठ की तरफ और पसलियों के ठीक नीचे तेज दर्द, पेट के निचले हिस्से व ग्रोइंग एरिया में तेज दर्द, लहरों की तरह आता महसूस होता है जो बीच-बीच में बहुत तेज हो जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit