गुरूग्राम के बजघेड़ा से मिलेनियम मेट्रो सिटी स्टेशन रूट पर शुरू हुई बस सर्विस, इन इलाकों को होगा फायदा

गुरुग्राम | साईबर सिटी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे की सोसायटियों सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. द्वारका एक्सप्रेसवे से पहली बार सार्वजनिक बस सेवा की शुरुआत होने पर लोगों ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया. इस बस सेवा के संचालन से सेक्टर 110 से 115 की सोसाइटियों, न्यू पालम विहार, पालम विहार, साहिब कुंज, साईं कुंज जैसी करीब दर्जन भर कॉलोनियों में रहने वाले करीब 50 हजार लोगों को फायदा पहुंचेगा.

Electric Buses

मिलेनियम मेट्रो सिटी का सफर आसान

यह बस मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर द्वारका एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली बार्डर के चावला टोल तक सफर करेगी. ऐसे में अब यहां से गुरुग्राम बस स्टैंड, शीतला माता मंदिर और मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन तक का सफर आसान हो जाएगा. वहीं, इस रूट से इलाके के लोगों को गुरूग्राम मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना भी आसान होगा क्योंकि यह बस रेलवे रोड से होते हुए सफर तय करेगी. इस तरह सार्वजनिक परिवहन सेवा के माध्यम से मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से अब सीधे तौर पर द्वारका एक्सप्रेसवे की सोसाइटियों का जुड़ाव हो गया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम के इन इलाकों पर चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, मंत्री ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

128 नंबर बस करेगी सफर

मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से बजघेड़ा तक 128 नंबर बस का संचालन होगा. यह बस मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से बस स्टैंड, राजीव नगर, अतुल कटारिया चौक, शीतला माता मंदिर, सेक्टर-5 चौक, कृष्णा चौक, पालम विहार, साई कुंज चौक, द्वारका एक्सप्रेसवे अंडर पास चौक बजघेड़ा गांव से दिल्ली बार्डर स्थित चावला फार्म टोल तक संचालित होगी. इस बस में प्रति व्यक्ति किराया मात्र 20 रुपए रहेगा और हर 30 मिनट बाद बस सेवा उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

इन रूटों पर भी बसें संचालित करने की जरूरत

वहीं, द्वारका एक्सप्रेसवे सोसायटियों के लोगों ने दिल्ली बार्डर से द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए मानेसर रूट पर भी बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है. इस बस सेवा के संचालन से द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित सेक्टर- 82 से 115 तक की करीब 250 सोसाइटियों के लोगों को फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit