भिवानी जिले की इन सड़कों का होगा कायाकल्प, 15 करोड़ रूपए बजट मंजूर

भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले के लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है. जिले की 3 संपर्क सड़कों की न केवल चौड़ाई बढ़ाई जाएगी बल्कि मरम्मत कर इन्हें चकाचक भी किया जाएगा. इन सड़कों के जीर्णोद्धार से जिले के अनेक गांवों की आबादी को फायदा पहुंचेगा. इनके निर्माण कार्य पर सवा 15 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होने का अनुमान है.

TREE ROAD 2

भिवानी- दादरी सड़क मार्ग की बढ़ेगी चौड़ाई

भिवानी शहर से कोंट, उमरावत, सांगा, कायला, बड़ाला होते हुए सांजरवास तक जाने वाले करीब साढ़े 12 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग की चौड़ाई 18 से बढ़ाकर 23 फीट की जाएगी. इस सम्पर्क मार्ग के जरिए भिवानी की चरखी दादरी से कनेक्टिविटी होती है. भिवानी जिले के क्षेत्र में आने वाले इस सड़क मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही इसका जीर्णोद्धार करवाया जाएगा. इसके निर्माण कार्य पर साढ़े 12 करोड़ रूपए खर्च होंगे जिसकी मंजूरी मुख्यालय से मिल चुकी है.

इन सड़कों का होगा कायाकल्प

वहीं, गांव राजगढ़ से रूपगढ़ तक जाने वाले करीब 3 Km लंबे संपर्क मार्ग की चौड़ाई 12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट की जाएगी. इसके अलावा दिल्ली- पिलानी हाइवे से गांव फुलपुरा तक करीब सवा किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग की चौड़ाई 12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट होगी. इन तीनों ही संपर्क मार्गों की डिटेल एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय को भेज दी गई हैं. इसके बाद इनके टेंडर खोलने की प्रक्रिया कराई जाएगी और उसके बाद इन कार्यों को अलॉट कर वर्क ऑर्डर जारी होगा.

भिवानी- महम सड़क होगी चकाचक

भिवानी से महम जाने वाले सड़क मार्ग को जिले की सीमा क्षेत्र में 17 किलोमीटर दायरे को मजबूत किया जाएगा. इसके अलावा, महम चौक से शहरी दायरे में सड़क सीसी पैटर्न की बनेगी. गांव कालुवास में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit