MSP की गारंटी को लेकर फिर दिल्ली जाएंगे किसान, 13 फरवरी को आंदोलन का हुआ ऐलान

हिसार | MSP की गारंटी कानून को लेकर किसान एकजुट होकर 13 फरवरी को दिल्ली में धरना देंगे. भारतीय किसान यूनियन (सिंधुपुर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाल ने हरियाणा के जिला हिसार के नारनौंद की सब्जी मंडी में किसान रैली को संबोधित करते हुए धरना देने को कहा है. साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है.

Kisan Aandolan go sonipat

13 फरवरी को होगी रैली

जगजीत सिंह ने कहा कि यह आंदोलन हरियाणा और पंजाब का नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों का है और इस आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए 13 फरवरी को पूरे देश से किसान ट्रैक्टर- ट्रॉली लेकर आएंगे. आंदोलन शांतिपूर्वक रखा जाएगा. किसानों को बचाने के लिए सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना होगा. अन्यथा, किसान एकजुट होकर 13 फरवरी को दिल्ली में धरना देंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जल्द मांग हो पूरी

किसानों का कहना है कि पहले आंदोलन में सरकार ने कहा था कि एमएसपी की मांग को लागू किया जाएगा लेकिन आज तक इसे लागू नहीं किया गया, बल्कि बाहर से आने वाले गेहूं पर आयात शुल्क खत्म करने के लिए क्या काम किया गया ताकि पूंजीपति हमारे देश के किसानों का गेहूं सस्ते दामों पर खरीद सकें. किसान परेशान हो रहे हैं, सरकार ध्यान नहीं दे रही है. यह चिंता का विषय दिनों दिन बनता जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit