नई दिल्ली, SSC Jobs| स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) यानि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 5,639 पदों पर भर्ती की जा रही है. यह भर्ती एसएससी सिलेक्शन फेज 12 के तहत की जा रही है. ऐसे में इच्छुक युवा इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं. जो भी SSC Phase 12 Bhrti में शामिल होना चाहते है वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं.
28 फ़रवरी तक करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदकों कों ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 6 से 8 मई तक किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई है. अगर इन पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन पास होने चाहिए. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इस प्रकार होगा सिलेक्शन
आवेदन करने के लिए आवेदकों कों शुल्क भी देना होगा. फीस के रूप में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 100 रुपये देने होंगे जबकि एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवार के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं है. उम्मीदवारों का चयन रिटन परीक्षा, दस्तावेजों की जांच, स्किल टेस्ट, शारीरिक परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद होगा. यानि उम्मीदवारों कों इन चरणों कों पार करना होगा उसके बाद ही उन्हें नियुक्ति मिलेगी.
इस प्रकार करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद, भर्ती से संबंधित अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी.
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करना होगा.
- भविष्य की आवश्यकता अनुसार इसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.