गैजेट डेस्क | रिलायंस Jio की तरफ से भारतीय बाजारों में पिछले साल वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा जियो एयर फाइबर की शुरुआत की गई थी. इस सर्विस के जरिए कुछ चुनिंदा शहरों में बिना किसी केबल कनेक्टिविटी के यूजर हाई स्पीड इंटरनेट और WiFi कनेक्टिविटी का भी लाभ मिल रहा है. आज की इस खबर में हम आपको जियो एयर फाइबर के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल बिल्कुल लास्ट तक रीड करना होगा.
Jio एयर फाइबर ने किया बड़ा धमाका
कंपनी की जियो एयर फाइबर सेवा के जरिए भी यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट/ WiFi कनेक्टिविटी का लाभ मिल रहा है. इसका लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप केवल जियो कनेक्शन पर आधारित प्लेन का ही लाभ ले सकते है. वायरलेस जियो एयर फाइबर के प्लान के बारे में बातचीत की जाए, तो कंपनी की तरफ से आपको 599 रुपये की कीमत में बेस प्लान ऑफर किया जाता है. इस प्लान में आपको 30 एमबीपीएस की बेस स्पीड मिलती है, साथ ही अमेजन प्राइम से लेकर Disney + Hotstar सोनीलिव के साथ- साथ 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म तक का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
यूजर्स को भी पसंद आ रहे ये प्लांस
सभी जियो एयर फाइबर प्लांस में यूजर को एक TB तक डाटा पूरे महीने के लिए ऑफर किया जाता है, अगर किसी वजह से आपका यह डाटा खत्म हो जाता है तो डाटा बूस्टर पैक से भी आप रिचार्ज करवा सकते हैं. मौजूदा समय में कंपनी की तरफ से 401 रुपए वाले डाटा बूस्टर के अलावा दो नए पैक भी पेश किए गए हैं. अगर 101 रुपए वाले डाटा बूस्टर प्लान की बात की जाए, तो आपको इस प्लान में 100 जीबी एक्स्ट्रा डाटा बेस्ट प्लान की वैलिडिटी और स्पीड के साथ मिलने वाला है.
251 रुपये वाला प्लान
इसी प्रकार 251 रुपए वाले डाटा बूस्टर प्लान की बात की जाए तो इसमें आपको 500 GB एक्स्ट्रा डाटा मौजूद बेस प्लान की वैलिडिटी और बेस प्लान स्पीड के साथ ही ऑफर किया जाता है. अगर आप भी बढ़िया स्पीड के इंटरनेट का लाभ लेना चाहते हैं, तो जियो एयर फाइबर के यह रिचार्ज प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाले है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!