नूंह के मुस्लिम परिवारों ने श्रीराम मंदिर के लिए दिल खोलकर दिया दान, हरियाणा में अब तक 55 करोड़ एकत्र

नूह । हरियाणा के लोगों ने जिस प्रकार अयोध्या में बढ़-चढ़कर सेवा की थी, उसी प्रकार अब हरियाणा के नागरिकों ने अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य राम मंदिर बढ़ाने के लिए दिल खोलकर दान किया है. हरियाणा में लगभग 63 लाख परिवार हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता, इनमें से लगभग 42 लाख घरों तक सीधे पहुंचे. हरियाणा के इन लोगों ने एक रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक मंदिर के निर्माण हेतु दान में दे दिया. अब राम मंदिर निर्माण हेतु मिले दाने की गिनती की जा रही है. परंतु मोटा मोटा लगभग 55 करोड रुपए एकत्रित होने का अनुमान है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस 'अजूबे' घर ने सोशल मीडिया पर मचा दी खलबली, देखने वालों की फटी रह गई आंखें

Ram Mandir

एकत्रित हुआ दान है संतोषजनक, ऑनलाइन भी दे सकते हैं दान

भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु चंदा इकट्ठा करने के लिए एक राज्यस्तरीय अभियान समिति का गठन किया गया था. राकेश त्यागी (फरीदाबाद) इसके संयोजक थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सचिव डॉ सुरेंद्र जैन जैसे बड़े अधिकारियों की छत्रछाया में इस अभियान को चलाया गया. रोहतक के खुशबू गार्डन में रविवार को अभियान समिति की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा राज्य से एकत्रित की गई धनराशि पर संतोष व्यक्त किया गया और साथ ही इस बात पर बल दिया गया कि यदि कोई भी नागरिक अभी भी दान देना चाहता है तो वह ऑनलाइन डिपाजिट करवा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

मुस्लिम परिवारों ने भी किया दिल खोलकर दान

हरियाणा का नूंह जिला श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सबसे अधिक दान देने वाला जिला बन गया है. नूंह के लोगों ने राम मंदिर निर्माण हेतु दिल खोलकर दान किया है. हालांकि, अभियान समिति के एजेंडे में यह नहीं था कि घर घर जाकर चंदा इकट्ठा किया जाएगा. परंतु मेवात के जिन मुस्लिम बाहुल्य घरों में जाने की योजना नहीं थी वहां के लोगों ने भी अपने घर के दरवाजे अपनी श्रद्धा से खोलें और अपनी इच्छा से दान किया. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सचिव डॉ सुरेंद्र जैन इस बदले हुए माहौल को देश प्रदेश के भाईचारे हेतु बहुत अच्छा मानते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

सुरेंद्र जैन ने बताया कि मुस्लिम घरों में जाने की हमारी योजना नहीं थी, परंतु मुस्लिम लोगों ने भी अपनी इच्छा से अपने दरवाजे खोलें और खुलकर दान किया. यह देश के लिए बहुत ही सुखद भावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit