HSSC ने किया बड़ा धमाका, CET Mains की 59 श्रेणियां का फाइनल रिजल्ट किया घोषित

चंडीगढ़ | कल रात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से बड़ा धमाका किया गया है. आपको बता दें कि कमीशन ने 59 कैटिगरियों का रिजल्ट जारी कर दिया है. दरअसल, पंजाबी और हरियाणा हाई कोर्ट ने ग्रुप C के विभिन्न ग्रुपो के लिए फाइनल परिणाम पर स्टे लगा दी थी. कल इस बारे में सुनवाई हुई और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC की ग्रुप C के 20 हजार पदों की भर्ती पर लगी रोक हटा दी है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

हाई कोर्ट ने लगा दी थी फाइनल रिजल्ट घोषित करने पर रोक

आपको बता दें कि इस मामले में हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. याचिका दाखिल करते हुए प्रशांत ढुल व अन्य ने हाईकोर्ट को बताया था कि सरकार ग्रुप C के 32 हजार पदों पर भर्ती कर रही है. इस भर्ती के दौरान याचिकाकर्ताओं ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया मगर उनका आवेदन दर्ज नहीं हुआ. इसके चलते वे योग्य होते हुए भी विभिन्न पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

HSSC ने जारी किया 59 कैटेगरी का रिजल्ट

हाईकोर्ट ने एक फरवरी को मामले में सुनवाई करते हुए भर्ती का परिणाम जारी करने पर स्टे लगा दी थी. मगर 5 फरवरी को हुई सुनवाई में इस रोक को हटा दिया गया. इसके बाद सोमवार- मंगलवार रात को ही HSSC ने 59 कैटेगरी का रिजल्ट घोषित कर दिया है. विभिन्न विभागों की इन भर्तियों में कमीशन ने अंतिम परिणाम जारी करते हुए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

लंबे समय से युवाओं को था इंतजार

गौरतलब है कि ग्रुप C पदों के लिए सबसे पहले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 5- 6 नवंबर 2022 को हुआ था. इसके बाद, दूसरे चरण की परीक्षा होनी थी. यह परीक्षा 30- 31 दिसंबर 2023 फिर 6- 7 और 14 जनवरी 2024 को आयोजित की गई. ऐसे में लंबे वक्त इंतजार के बाद उम्मीदवारों में नौकरी की उम्मीद जगी है. युवाओं की तरफ से लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल, आयोग की तरफ से सभी टेक्निकल भर्तियों का परिणाम जारी किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit