बाल सुधार गृह में कैदी की मौत से मचा हड़कंप, 10 साल की हुई थी सजा

सोनीपत । सोनीपत के बाल सुधार गृह में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बाल सुधार गृह के प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि कैदी को रात से ही खून की उल्टियां आ रही थी. यह एक नैचुरल मौत है या कुछ और इस मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

death

बता दें कि पानीपत के रहने वाले कैदी को 10 साल की सजा हुई थी. बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों का आरोप है कि वे 2-3 दिन पहले अपने बेटे से मिलने आए थे,तब वह पूरी तरह से ठीक था. लेकिन जेल प्रशासन की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई, समय पर इलाज न होने की वजह से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

इस मामले में डीएसपी हंसराज ने बताया कि बाल सुधार गृह में पानीपत के एक कैदी की मौत हुई है. पानीपत के ही एक मामले में उसे 10 साल की सजा हुई थी. कैदी को धारा 363 व पोक्सो एक्ट के तहत 10 साल की सजा थी. बीती देर रात उसके कमरे से खून की उल्टियां आई थी.यह नैचुरल डेथ है फिर भी हम पुरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit