इस कंपनी के IPO को मिला निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस, पहले ही दिन मार्केट मे छाए कंपनी के शेयर

बिजनेस डेस्क | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करते है, तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो हमें बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाली है, जिसके शेयर बाजार में पहले दिन ही धूम मचा रहे हैं. हम बीएलएस ई- सर्विसेज कंपनी की बात कर रहे हैं. बाजार में एंट्री के साथ ही कंपनी के शेयरों ने निवेशकों के पैसों को डबल से भी ज्यादा कर दिया है.

यह भी पढ़े -  Enviro Infra Engineering IPO GMP: इन्वेस्टर जमकर कर रहे इस कंपनी के IPO में इन्वेस्ट, मिल सकता है 40 से 60 रुपए तक का प्रीमियम

Share Market 4

इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 129% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. इसके बाद, कीमत 309 रुपए पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुई है.

BLS E-Services Company के IPO को मिला निवेशको का जबरदस्त रिस्पांस

बता दें कि आईपीओ में इस कंपनी के शेयर की कीमत 135 रुपए के आसपास थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर की कीमतों में 126% से ज्यादा का प्रीमियम मिला है, जिसके बाद कीमतें 305 रुपए के आसपास पहुंच गई है. लिस्टिंग के बाद इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर 8% से ज्यादा तेजी के साथ मौजूदा समय में 333 रुपए से ज्यादा की कीमतों पर व्यापार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  Rajesh Power Services IPO GMP: राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ ओपन, इस तरह करें निवेश; फटाफट देखें जीएमपी

थोड़े ही समय मे हुआ कीमतों में इतना इजाफा

इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जनवरी 2024 को ओपन हुआ था, जो 1 फरवरी तक ओपन रहा था. इस दौरान इसका बेस प्राइस 129 रुपए से लेकर 135 रुपए प्रति शेयर था. एक निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए ही दाव लगा सकते थे. कंपनी के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर कैटेगरी में 236.53 गुना दाव लगा. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार बाजार की जानकारो से सलाह अवश्य ले ले, उसके बाद सोच समझ कर ही निवेश करें. शेयर बाजार में निवेश को बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं माना जाता अर्थात् जोखिम ज्यादा होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit