उद्योगिनी योजना के तहत महिलाओं को बिना गारंटी मिलेगा 3 लाख रूपए लोन, जानें पात्रता और अन्य शर्तें

नई दिल्ली | केंद्र और राज्य सरकार समाज के तमाम वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है ताकि इन लोगों का उत्थान हो सकें या फिर कोई बिजनेस शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें. इसी तरह सरकार महिलाओं के लिए भी कई तरह की योजनाएं चला रही है ताकि उन्हें पैसे के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाने पडे.

Ladies Mahila

महिलाओं के लिए उद्योगिनी योजना

केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए एक उद्योगिनी नाम से योजना चलाई गई है. इसके तहत, महिलाएं अपना कारोबार शुरू कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं. सबसे खास बात ये है कि इस योजना के तहत महिलाओं को बिना किसी इंटरेस्ट के लोने मिल जाता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

3 लाख रूपए मिलेगा लोन

उद्योगिनी योजना के तहत सरकार द्वारा उन महिलाओं की आर्थिक मदद की जाती है जो अपना कारोबार शुरू करना चाहती है. इस योजना के तहत, महिलाओं को अधिकतम 3 लाख रूपए तक लोन दिया जाता है. 18 से 55 साल तक की उम्र की महिलाएं इस योजना से लोन ले सकती हैं और इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की गारंटी नहीं देनी होती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कौन उठा सकता है लाभ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला के परिवार की सालाना आमदनी डेढ़ लाख रूपए से कम होनी चाहिए. विधवा और दिव्यांग महिलाओं के लिए आय की कोई सीमा नहीं है. इस लोन के लिए किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. इसके लिए आपको आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज देने होते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

सब्सिडी का लाभ मिलेगा

आमतौर पर हम किसी बैंक से लोन लेते हैं तो ब्याज दर लागू होने पर जितना लिया है, उससे ज्यादा ही चुकाना पड़ता है लेकिन उद्योगिनी योजना में ऐसा नहीं है. इसमें आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी का लाभ मिलेगा. सरकार इसमें 30% तक की सब्सिडी देती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit