अपने रिजल्ट को लेकर HSSC ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे सैकड़ो आवेदक, आवेदकों में खासा रोष

पंचकूला | हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से 5 फरवरी 2024 को देर रात विभिन्न 59 श्रेणीयों का परिणाम जारी किया गया है. आयोग की तरफ से फायर विभाग के ऑपरेटरों का रिजल्ट जारी किया गया है. 2,853 में से HSSC ने केवल 853 आवेदकों का ही रिजल्ट जारी किया. बाकी बचे 2000 आवेदकों के पेपर विभाग की साइट पर अपलोड नहीं होने की वजह से उनके रिजल्ट आउट नहीं किए गए. आयोग की इस लापरवाही के चलते मंगलवार सुबह से सभी जिलों से रिजल्ट देखने आए आवेदकों ने विरोध व हंगामा करना शुरू कर दिया.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

धरने पर बैठे आवेदक

उनका कहना है कि जब आवेदन ऑनलाइन सबमिट किया था तो उस समय एचएसएससी के सॉफ्टवेयर पर ही जेनरेट हुई रिसिप्ट में ऑल डॉक्यूमेंट्स अपलोड लिखा आया था. इससे साफ है कि गलती HSSC की है व विभाग अपनी गलती को आवेदकों सिर लगा रहा है. मंगलवार की देर शाम तक सैकड़ों आवेदक एचएसएससी के पंचकूला ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे रहे और उन्होंने कहा कि जब तक सरकार या एचएसएससी द्वारा रिजल्ट जारी नहीं किया जाता, तब तक वे यहां से नहीं उठेंगे.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस बल किया गया तैनात

आवेदकों की बढ़ती भीड़ के बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई. रेवाड़ी के अमित कश्यप ने बताया कि कट ऑफ 39 नम्बर पर है और 70 नंबर आए हैं पर रिजल्ट में नाम नहीं है. झज्जर के रजनीश ने नेवी के फायर विंग में 15 साल काम करने के बाद हरियाणा में फायर ऑपरेटर के लिए आवेदन किया था. उसमें सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट्स अपलोड भी किए थे. कट ऑफ 39 नंबर पर थी और उनके 48 नंबर थे पर उसके बावजूद उनका नाम सूची में नहीं है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

HSSC ने हाई कोर्ट में मानी थी गलती

कैथल के मंजीत ने बताया कि 39 के कट ऑफ के अगेंस्ट मेरा नंबर 60 है. उसके बावजूद, मेरा नाम रिजल्ट में नहीं आया है. फायर ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन के समय ऑनलाइन एचएसएससी के सॉफ्टवेयर पर आवेदन किया तो सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड बताया और आज पोर्टल पर डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखाई दे रहा है तो इसमें आवेदक की क्या गलती है. मंजीत ने बताया कि 5 जनवरी को हाई कोर्ट में एक मामले की सुनवाई में एचएसएससी ने माना है कि उनके पोर्टल में खामी है. आयोग की तरफ से आवेदन को की गलती निकाली जा रही है. ऐसे में आवेदकों में खासा रोष बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit