PUB-G बैन होने के बाद अब आया भारतीय ‘FAU-G’ गेम अक्षय कुमार ने दी जानकारी

नई दिल्ली | भारत सरकार द्वारा पिछले कुछ दिनों में 118 ऐप समेत प्रसिद्ध गेम PUB-G पर बैन लगा दिया है. अब PUB-G खेलने वाले लाखों ग्राहक दूसरे गेम के विकल्प को ढूंढने में लगे हुए हैं. आज बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पहला मेड इन इंडिया बैटल रॉयल गेम ‘FAU-G’ अनाउंस किया है. यानी कि PUB-G बैन होने के बाद जो प्लेयर परेशान हो रहे थे उन्हें अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. अब उन्हें आत्मनिर्भर भारत को सपोर्ट करते हुए यह भारतीय गेम खेल पाएंगे.

FauG

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस नए गेम के बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट करके बाद में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर बयान को सपोर्ट करते हुए भारतीय गेम ‘FAU-G’ के बारे में लिखा है. साथ ही, उन्होंने यह भी लिखा है कि इस गेम से होने वाली आय का 20% हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को भी दिया जाएगा जो कि भारतीय सेना में जुड़े हुए लोगों के लिए काम करती है. आपको बता दें यह गेम 10 सितंबर को अक्षय कुमार के द्वारा लांच किया जाएगा.

भारत में PUB-G खेलने वाले लाखों खिलाड़ी हैं. अब गेम बैन होने के बाद उनके ऊपर बुरा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में नया भारतीय गेम ‘FAU-G’ आने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी. लेकिन, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह गेम मोबाइल के अलावा कंप्यूटर में  भी खेला जाएगा या नहीं. सूत्रों के हवाले से खबर से पता चला है यह गेम PUB-G को टक्कर दे सकता है और उससे भी ज्यादा हिट हो सकता है.  ‘FAU-G’ गेम  में  PUB-G से भी ज्यादा खासियत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit