हिसार | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को हिसार जिले के उकलाना और बरवाला हल्के के करीब आधा दर्जन गांवों में पहुंचे. यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक और बरवाला से JJP विधायक जोगीराम सिहाग भी मौजूद रहे.
उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा गया मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार ने लोगों को दफ्तरों के चक्कर कटवाने वाली परंपरा को खत्म कर घर बैठे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ दिलवाने की नई परंपरा शुरू करने का काम किया है.
किसानों के लिए कई सराहनीय कार्य
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की दशा सुधारने के लिए भी अनेक सराहनीय कार्य किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 14 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है. वहीं, 18 फल एवं सब्जियां को भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले किसानों को अनाज मंडियों में फसल बेचने के लिए कई- कई दिनों तक मंडियों में ही रहना पड़ता था लेकिन आज न केवल तुरंत फसलों की खरीद हो रही है बल्कि फसल बिक्री के पैसे भी सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंच रहे हैं.
उकलाना और बरवाला हल्के के इन गांवों को कई सौगातें
- उकलाना हलके के गाँव भेरी अकबरपुर में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी.
- पीने के पानी के लिए अधिकारियों को तुरंत एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
- फिरनी बनाने के आदेश दिए.
- उकलाना हलके के बधावड़ गाँव में व्यायामशाला बनाने की घोषणा की और अधिकारियों को सात दिन में एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए.
- शहीद ओमप्रकाश जी के नाम पर होगा स्कूल का नाम.
- जलघर को जल्द अपग्रेड करने के निर्देश दिए.
- गांव में बसों को सुचारु रूप से चलाने के लिए एसडीएम को दिए निर्देश.
- गाँव में कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए 75 लाख रूपये मंजूर किये.
- उकलाना हलके के बालक गांव में सम्मानित ग्रामवासियों द्वारा किये गये स्वागत के लिए मैं सभी का आभारी हूँ. मुझे ख़ुशी है कि नया रजबाहा बनने पर किसान भाइयों को करीब 1,500 एकड़ भूमि सिंचाई में मदद मिलने लगी है.
- 80 लाख रुपये की लागत से बनी फिरनी का उद्घाटन किया.
- 65 लाख से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया.
- गांव में कबड्डी कोच की नियुक्ति जल्दी ही की जाएगी.
- व्यायामशाला और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की.
- पंचायत द्वारा जगह उपलब्ध कराते ही कम्युनिटी सेंटर बना दिया जाएगा.
- पंचायत द्वारा प्रपोज़ल एवं जमीन मिलते ही ITI मंजूर करवा दी जाएगी.
- बरवाला हलके के सुलखनी गांव में देर रात होने के बावजूद आपके उत्साह और जोश को देखकर बहुत अनुग्रहित हूं. यहां की जो प्रमुख मांगे थी, उनमें भाखड़ा नहर से पीने के पानी के लिए स्पेशल पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए.
- सेम की समस्या वाले एरिया से निजात दिलाने के लिए जल्द प्लान बनाया जायेगा.
- गांव ने कम्युनिटी सेंटर और ई- लाइब्रेरी बनाई जाएगी.