दिल्ली- राजकोट के बीच आज से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन, हरियाणा के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे यात्रियों को आरामदायक सफर तय करने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए आज यानि 8 फरवरी से दिल्ली- राजकोट- दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा.

Railway Station

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दिल्ली- राजकोट स्पेशल ट्रेन नंबर 04010, दिल्ली से 21.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.00 बजे राजकोट पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

इन स्टेशनों पर ठहराव

इसी प्रकार, राजकोट- दिल्ली स्पेशल ट्रेन नंबर 04009, 13 फरवरी को राजकोट से 22.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. बीच रास्ते यह ट्रेन गुरूग्राम, रेवाड़ी, अजमेर, फालना, आबू रोड, पालनपुर, महेसाना, सुरेन्द्र नगर और वांकानेर रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

मकराना- परबतसर ट्रेन रद्द

दूसरी तरफ रेक अनुरक्षण के कारण रेक की कमी होने के चलते ट्रेन नंबर 04827/ 04828 परबतसर- मकराना- परबतसर ट्रेन 14 फरवरी तक रद्द रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit