हरियाणा में ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का काम तेजी पर, डीसी ने दिए ये आदेश; पढ़े ताज़ा अपडेट

सोनीपत | हरियाणा ने ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए सोनीपत जिले के 18 गांवों की 226 एकड़ जमीन में से अधिकांश का अधिग्रहण कर लिया है. हालांकि, अभी भी करीब 50 एकड़ जमीन की जरूरत है. इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. बुधवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उपायुक्तों की बैठक लेते हुए मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि परियोजना के लिए आवश्यक शेष भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाए.

Indian Railway

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के साथ किया जाना है. इसके लिए सरकार को जिले के 18 गांवों की 112.33 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करना था, लेकिन इलाके के किसानों ने कम मुआवजा मिलने का आरोप लगाते हुए विरोध किया. राजस्व विभाग के प्रयास से करीब 50 प्रतिशत किसानों ने ही मुआवजा लिया है. कुछ किसानों ने मुआवज़ा बढ़ाने के लिए मुकदमा दायर किया था. इसके बाद, सरकार के निर्देश पर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया, जिसने मुआवजा राशि तय कर प्रस्ताव रोहतक मंडल आयुक्त को भेजा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

गांवों की जमीन का किया अधिग्रहण

जिन गांवों की जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है उसमे गोपालपुर, तुर्कपुर, पहलादपुर, थाना कलां, मंडोरा, मंडोरी, छतेहरा बहादुरपुर, नाहरा, माल्हा माजरा, बरोणा, किडोली, पाई, अकबरपुर बरोटा, जगदीशपुर, हरसाना कलां, हरसाना खुर्द और नसीरपुर बांगर के लगभग 226 गांव हरियाणा ऑर्बिटल रेल के लिए प्रस्तावित हैं.

गलियारा में 3 कनाल 7 मरला जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि इसमें से अधिकांश जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है. इसके एवज में 159 करोड़ रुपये में से करीब 139 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शेष मुआवजा राशि जल्द ही वितरित कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

5 जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के निर्माण से पलवल, नूंह, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत के लोगों को फायदा होगा. 121.7 किमी लंबे कॉरिडोर को बनाने में करीब 5617 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. यह रेलवे लाइन पलवल रेलवे स्टेशन से शुरू होकर हरसाना कलां रेलवे स्टेशन तक जाएगी. इसके निर्माण से मालगाड़ियों के माध्यम से प्रतिदिन 5 करोड़ टन माल का परिवहन किया जा सकेगा. रेलवे लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट 5 साल में पूरा किया जाना है, जिसके लिए जिला स्तर पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

हरसाना कलां स्टेशन बनेगा जंक्शन

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने के लिए हरसाना कलां रेलवे स्टेशन को जंक्शन में तब्दील किया जाएगा. जिले में तुर्कपुर और खरखौदा में रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके बाद, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, मानेसर, चंदला डूंगरवास, धुलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल में स्टेशन बनाए जाएंगे. रेलवे लाइन बिछने से गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, फर्रुखनगर, खरखौदा और सोनीपत औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को फायदा होगा.

उपायुक्त ने दी ये जानकारी

जिन गांवों में किसानों की जमीन अधिग्रहीत की जानी है और मुआवजा दिया जाना है, उसकी सूची चस्पा कर घोषणा कराई जा रही है. ग्रामीणों से अपील है कि वे पूरा सहयोग करें- डॉ. मनोज कुमार, उपायुक्त, सोनीपत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit