फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले (Surajkund Fair) का आयोजन चल रहा है. अलग- अलग राज्यों और देशों से आए तमाम कलाकार व शिल्पकार अपनी कलाकृति और उत्पाद की प्रदर्शनी लगाकर सूरजकुंड मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं. ऐसी ही एक इथोपिया से आई महिला है जो अपनी स्पेशल कॉफी लेकर सूरजकुंड मेले में पहुंची है.
हर किसी को लुभा रही कॉफी
इथोपिया की स्पेशल कॉफी लेकर सूरजकुंड मेले में पहुंची “फिवन” हिंदी बोलना भी अच्छी तरह से जानती है. उनकी कॉफी का टेस्ट सूरजकुंड मेले में पहुंचने वाले लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. उनकी कॉफी पर्यटकों को अपनी ओर लुभा रही है.
इथोपियाई महिला फिवन ने बताया कि उसने हिंदी बोलने और पढ़ने के लिए कई दिनों तक बहुत मेहनत की है. उनकी इच्छा थी कि वह भारत जाए. उन्होंने कहा कि अपने देश की भाषा और संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए.
हरियाणा में ही की है लव- मैरिज
फिवन ने बताया कि उसने करीब 4 साल पहले NIT- 5, फरीदाबाद निवासी राजकुमार से लव- मैरिज की थी और लंबे समय से फरीदाबाद में ही रह रही है. शुरुआत में उन्हें हिंदी समझने और बोलने में खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी लेकिन समय के साथ- साथ बोलना और पढ़ना सीख लिया है. शुरुआत में उन्हें भारत के रीति- रिवाज और परमपराएं निभाने में असहजता महसूस होती थी लेकिन अब वो भारत की संस्कृति में इतना घुल- मिल गई है कि उनका अपने घर इथोपिया में ज्यादा दिन मन नहीं लगता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!