नई दिल्ली | केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाना है. इनका लाभ केवल महिलाओं को ही मिल रहा है. आप सभी को भी वैसे तो सरकार की तरफ से चलाई जा रही इन योजनाओं की जानकारी होगी.
केंद्र सरकार की तरफ से महिला समृद्धि योजना से लेकर मुद्रा योजना तक कई प्रकार की योजनाएं महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में चलाई जा रही है, जो अहम रोल निभाती हुई भी नजर आ रही है. आज की इस खबर में भी हम आपको महिलाओं के लिए चलाई जा रही कुछ योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.
केंद्र सरकार चला रही ये स्पेशल योजनांए
केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं को मजबूत और उनकी आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए महिला समृद्धि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए महिलाओं को 1.40 लाख रुपए तक का लोन काफी आसानी से मिल जाता है. साथ ही, महिलाओं को ब्याज पर छूट का लाभ भी मिलता है. इस योजना का लाभ ऐसी महिलाओं को मिलता है, जो पिछड़े वर्ग से संबंधित हो और जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए से कम हो.
स्टैंड अप इंडिया योजना
इस योजना की शुरुआत 5 अप्रैल 2016 को की गई थी. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जमीन स्तर पर उध मशीलता को बढ़ावा देकर आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार सृजन करना था. साल 2025 तक इस योजना का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा भी केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी चलाई जा रही है. इसके जरिए भी महिलाओं को लाभ मिल रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से महिला समृद्धि योजना चलाई जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!