हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जल्द पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय; जानें ताजा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है. मौसम परिवर्तन रहने की वजह से लोगों को ठंड का भी खूब एहसास हो रहा है. हालांकि, दिन के समय धूप निकलने की वजह से ठंड नामात्र ही लग रही है. मौजूदा समय में सुबह और रात के समय ज्यादा ठंड लगती है. आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

sun

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा में मौसम आमतौर पर 14 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य में बीच- बीच में शीत हवाएं चलने की संभावना है. जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होगी. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध रहने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 13- 14 फरवरी के दौरान राज्य में बीच बीच में आंशिक बादल छाए रहेंगे. आने वाले दिनों में मौसम फिर से बदलने वाला है. हालांकि, कड़ाके की ठंड का नजारा अब देखने को नहीं मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit