भारतीय रेलवे की इस बड़ी कंपनी के शेयर की कीमतों में आई कमी, 6 फीसदी से ज्यादा घटा नेट प्रॉफिट

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार (Share Market में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको शेयर बाजार की एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके शेयर की कीमतों में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है. हम रेलवे सेक्टर की मालामाल करने वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड की बात कर रहे है.

Share Market Up

कंपनी के शेयर आज BSE पर 9% की गिरावट के साथ 256 रुपए के लेवल पर ओपन हुए. पिछले कुछ दिनों से लगातार कंपनी के शेयर की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

नेट प्रॉफिट में आई 6 फीसदी की कमी

कंपनी का इंट्राडे लेवल 11% की गिरावट के साथ 250 रुपये प्रति शेयर है. एक दिन पहले ही कंपनी के शेयर की कीमत 281 रुपए के आसपास बंद हुई थी. कंपनी के शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह दिसंबर तिमाही के नतीजे को माना जा रहा है. रेल विकास निगम ने गुरुवार को तिमाही नतीजे को ऐलान किया था. कंपनी ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर 2023 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 358.60 करोड रुपए रहा था. वहीं, 1 साल पहले इसी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 382 करोड रुपए से ज्यादा था यानी कि नेट प्रॉफिट में तकरीबन 6% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी.

लगातार घट रही शेयर की कीमतें

पिछले 1 महीने की बात की जाए तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 40% की तेजी आई है. वहीं, बीते 5 दिनों से कंपनी के शेयर की कीमतों में 11% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 6 महीना की बात की जाए, तो कंपनी ने अपने निवेशको को बंपर रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर की कीमत 103 परसेंट बढी है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारो से सलाह अवश्य ले लें. उसके बाद, सोच समझकर निवेश करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit