चंड़ीगढ़ | हरियाणा सरकार में लंबे समय से चले आ रहे आंदोलन की समाप्ति के बाद एक कमेटी गठित की गई थी. इसके बाद, ड्यूटी पर लौटे क्लर्क, स्टेनो के पे- लेवल में सरकार द्वारा बड़ा बदलाव किया गया है. बता दें कि अब इसमें फंक्शन पे- लेवल 2 से एफसीए- 3 में शामिल कर दिया गया है, जिसका मतलब यह है कि अब जॉइनिंग के समय पे लेवल 19,900 की बजाय 21,700 रहेगा. जिसे लेकर वित्त विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया है कि कर्मचारी एफपीएल 3 में तभी शामिल हो पाएंगे जब वह जॉइनिंग के बाद प्रोबेशन पीरियड में स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट ऑफ़ कंप्यूटर पास कर जाएंगे.
इंक्रीमेंट देने का किया प्रावधान
इसके अलावा, सरकार ने इस बदलाव में एक इंक्रीमेंट देने का भी प्रावधान किया है. इसके अनुसार, क्लर्क को 27 साल की सर्विस के बाद इंक्रीमेंट दिया जाएगा. हालांकि, इन आदेशों के बाद क्लार्क में नाराजगी देखी जा रही है क्योंकि उन्होंने मांग की थी कि उनकी ज्वाइनिंग 34,400 पर होनी चाहिए. इसलिए क्लर्क एक बार फिर 12 फरवरी को जिला मुख्यालय ऊपर वित्त विभाग की ओर से जारी किए आदेशों का विरोध करेंगे.
सरकार का करेंगे विरोध
इस आदेश को लेकर हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान हितेंद्र सिहाग और महासचिव जागेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा और जजपा के चुनावी घोषणा पत्र और 25 अगस्त 2014 के मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार 7वें पे कमिशन में क्लर्क 35,400 का हकदार बनता है. इसके लिए पिछले 2 सालों से कलर आंदोलन कर रहे थे. सरकार ने केवल उनके साथ धोखा किया है. आगे उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्रियल स्टाफ अधिकारी 6 फरवरी को एक बार फिर राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे. इस दौरान वह बड़े स्तर पर सरकार के प्रदर्शन करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!