ज्योतिष | सभी ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. इसका प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. 13 तारीख को ग्रहों के राजा मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. तकरीबन 1 साल बाद सूर्य देव कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही शनि देव विराजमान है.
इस राशि परिवर्तन की वजह से स्वार्थ सिद्ध और रवि योग समेत कई विशेष संयोग भी बनेंगे. आज की इस खबर में हम आपको इस राशि परिवर्तन से किन राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, उस बारे में जानकारी देंगे.
इन राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन
मेष राशि: इस राशि के जातकों के जीवन में धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे, कर्ज से अब आपको मुक्ति मिल जाएगी. लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर हो जाएगी. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, आय मे भी वृद्धि के योग बन रहे हैं.
मिथुन राशि: सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. नौकरी और कारोबार में भी तरक्की के योग बन रहे है. व्यावसायिक सफलता मिलेगी, कारोबार में बढ़ोतरी होगी.धन का आगमन होगा.
सिंह राशि: व्यापार में बढ़ोतरी के मौके मिलेंगे. करियर में भी समय आपके अनुकूल रहने वाला है, स्वास्थ्य संबंधित सभी परेशानियों से अब आपको छुटकारा मिल जाएगा. आपका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा, नौकरी पेशा वालों को प्रमोशन मिल सकता है.
कुंभ राशि: सूर्य के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. भौतिक संपदा में वृद्धि होगी. धन का आगमन होगा. घर में मेहमानों के आगमन से खुशियों का माहौल रहेगा, ऑफिस में भी आपको उच्च अधिकारियों का सपोर्ट मिलेगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!