नई दिल्ली | काफी समय से CBSE बोर्ड के वह विद्यार्थी जिनकी कम्पार्टमेंट आई हुई थी वो सभी अपनी परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति में थे. आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उनके इस असमंजस को दूर कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सितंबर में 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी.
परीक्षार्थी को करना होगा इन नियमों का पालन
आज बोर्ड ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षार्थियों को कुछ नियमों का पालन करना होगा. ये नियम हैं:-
- सभी परीक्षार्थी हैंड सैनिटाइजर लगाएंगे.
- सभी परीक्षार्थी फेस मास्क पहनेंगे.
- सभी परीक्षार्थी अपने-अपने सैनिटाइजर को पारदर्शी बोतलों और (अपनी खुद की) पानी की बोतलों में भरकर ले जाएंगे और उन्हें अपने मुंह और नाक को ढककर रखना होगा.
CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में इस माह 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग का विरोध किया. जिसमें कहा गया है कि छात्रों के लिए सभी जरूरी काम ‘सुरक्षा उपाय’ COVID-19 महामारी को देखते हुए किए जा रहे हैं. याचिका में सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा आयोजित करने के निर्णय को चुनौती दी गई कि यह बढ़ते हुये COVID-19 मामलों के मद्देनजर परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा. शीर्ष अदालत इस मामले की सुनवाई 10 सितंबर को करेगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा कि यदि कम्पार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जातीं, तो इससे बहुत से छात्रों के भविष्य पर बुरा असर होगा. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को पत्र लिखकर परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!