चंडीगढ़ । कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस आंदोलन की गुंज अब हरियाणा विधानसभा में भी सुनाई देने लगी है. आज विधानसभा में किसान आंदोलन का मुद्दा विपक्षी दलों के साथ साथ गठबंधन सरकार के विधायक भी उठाते नजर आए. मंगलवार को जहां कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष को जमकर घेरा. वहीं बरवाला से जजपा के विधायक जोगी राम सिहाग अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलते नजर आए. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को MSP को लेकर कानून बनाया जाना चाहिए, किसानों की फसल एम एस पी के तहत ही खरीदी जाए.
बता दें कि बरवाला से विधायक जोगी राम सिहाग कृषि कानूनों को लेकर पहले भी बगावती सुर दिखा चुके हैं. उन्होंने किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को किसानों की समस्या का हल निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं भी किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं, अगर किसानों के लिए विधायक पद से इस्तीफा देने की नौबत आएगी तो वे पीछे नहीं हटेंगे. जजपा पार्टी के विधायक के इस बयान से सरकार कल सत्र में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव को लेकर निश्चित तौर पर दबाव महसूस करेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!