पानीपत । पानीपत स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक गर्भवती औरत को अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर नहीं मिला. इसके बाद तो हद ही हो गई. जब प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने ई-रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दे दिया. वहां मौजूद मीडिया को देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आनन-फानन में महिला को भर्ती किया.
महिला ने ई-रिक्शा में दिया बच्चे को जन्म
जानकारी के अनुसार महिला को सुबह डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसकी वजह से महिला ने ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल के बाहर ई-रिक्शा में डिलीवरी होने की वजह से बच्चे को संक्रमण होने का खतरा पैदा हो सकता है. महिला ने घर से निकलने से पहले आशा वर्कर को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दी थी. लेकिन जब समय पर एंबुलेंस नहीं आई, तो महिला के परिजन उसे ई रिक्शा में पानीपत के सामान्य अस्पताल लेकर आए. महिला जब अस्पताल में इमरजेंसी गेट पर पहुंची, तो उसे वहां स्टैचर नहीं मिला, उस महिला ने ई-रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दे दिया.
अस्पताल स्टाफ ने मीडिया को देखकर आनन-फानन में महिला कों किया भर्ती
जब मीडिया इस मामले पर भड़की तो अस्पताल स्टाफ ने आनन-फानन में महिला को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया. वहीं ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. व्हीलचेयर न मिलने के कारण एक बुजुर्ग महिला सामान्य अस्पताल के फर्श पर दर्द के कारण बैठी मिली. मीडिया को देखकर उसे भी फर्श से उठाकर बेड पर लेट हो गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!