हरियाणा के इन जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक आगे बढ़ी, अब इतने दिन तक बंद रहेगा नेट

चंडीगढ़ | किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के सातों जिलों में 15 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. यह फैसला हरियाणा सरकार ने लिया है. फैसला लेने का मुख्य मकसद यह है कि किसी प्रकार की समस्या पैदा ना हो और सोशल मीडिया पर भ्रमित खबरें ना फैलाई जाएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

mobile tower

सरकार का कहना है कि स्थिति सामान्य होने के बाद इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल कर दी जाएगी. फिलहाल तब तक स्थिति इसी प्रकार की बनी रहेगी.

बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं की है जिस वजह से उन्हें दोबारा से प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया है. हरियाणा सरकार का कहना है कि बातचीत होनी चाहिए ना कि प्रदर्शन. बातचीत करके मुद्दा हल किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit