हरियाणा बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, फटाफट नोट कर लीजिए तारीख

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा फरवरी/  मार्च 2024 हेतु अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है.

BSEH Haryana Board

बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि कक्षा दसवीं और बारहवीं (शैक्षिक) अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 19 से 23 फरवरी 2024 सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित करवाई जानी हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके करवाई जाएगी. वहीं, कक्षा दसवीं और बारहवीं (शैक्षिक) नियमित के शेष विषयों के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित विद्यालयों में कार्यरत उन प्राध्यापकों/अध्यापकों द्वारा ली जाएगी, जो उस विषय को स्कूल में पढ़ा रहा है.

डॉ. वीपी यादव ने बताया कि कक्षा बारहवीं नियमित के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु ऑब्जर्वरों की नियुक्तियां की जाएगी. प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त ऑब्जर्वरों व परीक्षकों को बोर्ड द्वारा उनकी ड्यूटी की सूचना SMS के माध्यम से भेजी जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर करें अपलोड

उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालयों के मुखिया परीक्षा ड्यूटी चार्ट, निर्देश- पत्र, परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो व परीक्षा के अंक ऑनलाइन निर्धारित तिथियों में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर स्कूल लॉगिन के माध्यम से अपलोड करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit