बुढ़ापे को सिक्योर करने के लिए आज ही से करें इस योजना में निवेश, इस प्रकार हर महीने मिलेगी 1000 रुपये पेंशन

नई दिल्ली | हर कोई चाहता है कि उसे ऐसी नौकरी मिले, जिससे उसका वर्तमान के साथ- साथ भविष्य भी सुधर जाए. पेंशन शब्द सुनते ही सबसे पहले हमारे मन में बुढ़ापे का सहारा का ख्याल आता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बुढ़ापा काफी अच्छे से कटे और आपको इस दौरान कोई भी फाइनेंशियल परेशानी का सामना न करना पड़े, तो आज की यह खबर आपके लिए है.

bugurg aadmi old man

इसके लिए जरूरी है कि आज आप जितना भी कमा रहे हैं उसमें से कुछ ना कुछ अपने भविष्य के लिए बचा कर रखे, अर्थात बचत करें.

आप भी कर सकते हैं इस योजना में निवेश

हम सही जगह पर निवेश करके भी अपने भविष्य के लिए रिटर्न हासिल कर सकते हैं. सरकार की तरफ से भी इस प्रकार की कई योजनाएं चलाई जा रही है, इनमें से एक योजना अटल पेंशन योजना है जो काफी लोकप्रिय भी है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बुढ़ापा आसानी से कटे तो आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं. यह एक पेंशन स्कीम है और इसमें पेंशन की गारंटी खुद गवर्नमेंट की तरफ से दी जाती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

हर रोज आप छोटी सी बचत करके भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. आप हर महीने हजार रुपए से लेकर 5,000 रुपये तक की पेंशन ले सकते हैं. इस योजना में निवेश करने के लिए जरूरी है कि आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

इस प्रकार समझे पूरी कैलकुलेशन

कम से कम आप इस योजना के तहत, 20 साल तक निवेश कर सकते हैं. इसके बाद, आपके पेंशन आनी शुरू हो जाएगी. दूसरे तरीके से अगर हम आपको समझाए तो इस स्कीम में आप 40 साल की उम्र में निवेश करते हैं, तो 60 साल की उम्र तक निवेश को जारी रखना होगा. इसमें निवेश करके आप 1.5 लाख रुपए तक टैक्स भी बचा सकते हैं. इस योजना में निवेश करने के बाद मिलने वाली पेंशन के कैलकुलेशन के बारे में बात की जाए, तो मान लीजिए आपकी उम्र 18 साल है तो आप इस योजना में हर महीने 210 रुपये यानी रोजाना सिर्फ 7 रुपये जमाकर आप 60 के बाद 5,000 रुपये महीने पेंशन उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

वहीं, अगर आपको हर महीने 1,000 रुपये की पेंशन चाहिए, तो फिर आपको इस अवधि में हर महीने महज 42 रुपये इस स्कीम में जमा करने होंगे. आप इस योजना के तहत 10,000 रुपये की पेंशन भी पा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit