कोरोना पॉजिटिव हिसार DSP ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी गोली से मारने की धमकी, देखे विडियो

हिसार | जिले में कोरोना धीरे-धीरे पैर जमा रहा है. हर रोज़ नए-नए केस सामने आ रहें हैं. अब हिसार के DSP भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. लेकिन, उन्होंने अपनी वर्दी और अपनी पहुंच की धौंस दिखा कर पुलिस की सामाजिक रूप से गैर जिम्मेदाराना हरकत पेश की है. पूरा मामला यह है कि हिसार के DSP कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए मेडिकल टीम उनके घर पहुंची और घर के बाहर कोरोना का पोस्टर लगाने लगी लेकिन, उनकी पत्नी ने घर के बाहर कोरोना का पोस्टर लगवाने से इंकार कर दिया. काफी समझाने पर भी वो अपनी जिद्द पर अड़ी रहीं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Corona Lab

डीएसपी फोन पर ही मेडिकल टीम को देने लगा गालियां, धमकी भी दी

DSP की पत्नी ने DSP से मेडिकल टीम की शिकायत की, तो DSP फोन पर ही मेडिकल टीम को गालियां देने लगा. साथ ही, मेडिकल टीम को धमकी भी दी. कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये DSP अपनी सारी सीमाएं भूल गया, और अभद्रता की हद्द तक उतर आया.

एसपी गंगाराम पुनिया तक पहुंचा मामला

इसके बाद मामला SP गंगाराम पुनिया तक पहुंच गया. उनके कहने पर डीएसपी के घर के बाहर पोस्टर तो लग गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम डीएसपी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़ गई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

DSP का तर्क

डीेएसपी का कहना है कि मुझे संक्रमित हुए केवल एक सप्ताह ही हुआ है. मेरे घर पर बच्चे व पत्नी है लेकिन किसी भी स्वास्थ्य टीम ने उसका स्वास्थ्य नहीं जाना. यहां तक की उनका कोविड टेस्ट तक नहीं करवाया. अब पोस्टर लगाने घर पहुंच गए थे. अभद्रता जैसी कोई बात नहीं हुई है.

मेडिकल टीम में कौन-कौन था

स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को DSP के घर कोरोना पॉजिटिव का पोस्टर लगाने के लिए पहुंच गयी. इस टीम में स्वास्थ्य निरीक्षक रमेश कुमार, एमपीएचडब्लू बजरंग, राजकुमार, मंगल शामिल थे. वे पोस्टर लगाने लगे तो डीएसपी की पत्नी ने पोस्टर लगाने के लिए इंकार कर दिया. मेडिकल टीम ने उन्हें बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी. उनके बीच नोंक-झोंक भी हुई पर DSP की पत्नी ने अपनी जिद्द नही छोड़ी और अपने पति को फ़ोन कर दिया. फिर DSP ने अपनी वर्दी और पहुंच का धौंस दिखते हुए अभद्रता की. इस मामले की पूरी वीडियो भी बनाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit