हरियाणा की दादी रामबाई ने जीते 3 गोल्ड मेडल, 107 साल की उम्र में लगाया मेडलों का शतक

चरखी दादरी | खेल मैदान में दबदबे की बात करें तो यहां की युवा पीढ़ी ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी किसी से कम नहीं है. यहां चरखी दादरी जिले की 107 वर्षीय एथलीट रामबाई ने महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विभिन्न इवेंट में हिस्सा लेते हुए 3 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. पिछले 9 दिनों में देश के अलग-अलग जगहों पर आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में उन्होंने 9 गोल्ड मेडल जीतकर अपने पदकों की संख्या का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा दिया है.

यह भी पढ़े -  फिर सुर्खियों में छाया हरियाणा की दंगल गर्ल का गांव, बेटों की तरह 2 बेटियों की निकाली घुड़चढ़ी

Rambai Athlete

हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हुई 44वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2024 में रामबाई ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 105 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की प्रतिस्पर्धा में शॉट- पुट, डिस्कस थ्रो और 100 मीटर दौड़ में तीन गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. दादी रामबाई (Dadri Rambai) के उम्र के इस पड़ाव पर अजीबोगरीब प्रदर्शन से हर कोई हैरान हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

पदकों का शतक पूरा

दादी रामबाई के उम्र के इस पड़ाव पर मैदान पर जबरदस्त फुर्ती को देखते हुए लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो रहे हैं. उनकी नातिन शर्मिला सांगवान ने बताया कि उन्होंने अब तक मलेशिया और नेपाल में हुई प्रतियोगिताओं में 6 स्वर्ण पदक, नेशनल में 70 और स्टेट टूर्नामेंट में 30 मेडल जीते हैं.

वही, 107 वर्षीय दादी रामबाई ने कहा कि इस उम्र में खेल मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन करना उनके जज्बे को दर्शाता है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा है कि बुजुर्ग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें ताकि खेलों को और अधिक बढ़ावा मिल सकें. सरकार यदि बुजुर्ग खिलाड़ियों की आर्थिक मदद करती है तो और अधिक संख्या में बुजुर्ग देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit