असंध । करनाल के गांव रतक मार्ग स्थित लक्ष्मी राइस मिल के पास मंगलवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 55 वर्षीय एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ है. गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकराकर रुकीं.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. घायल बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात गांव रतक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक शव कार के शीशे में से अंदर जा घुसा. कार इसके बाद 100 मीटर दूर जाकर एक पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही असंध पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कार से बाहर निकाला.
मृतकों की नहीं हो सकी शिनाख्त
घायल व्यक्ति गुरदीप असंध के वार्ड नंबर 4 का निवासी है. गुरदीप ने बताया कि वह रतक से असंध रोड की तरह आ रहा था कि तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण करनाल रैफर कर दिया. मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाईं. दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!