हरियाणा में बेरोजगारी का आलम, 14 पदों के लिए आए 6500 से अधिक आवेदन

हिसार | हरियाणा में बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार है. बता दे कि पढ़े- लिखे लोग भी चपरासी तक की नौकरी करने को तैयार है. एक नौकरी के लिए काफी मारामारी चल रही है. आलम यह है कि एक पद के लिए हज़ारों की संख्या में उम्मीदवार मौजूद है. सरकार की तरफ से भी कोई भी बड़ी सरकारी भर्ती नहीं की गई है. वैसे, अभी ग्रुप सी के कुछ पदों के परिणामो का सिलसिला शुरू हुआ है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

court peon job interview

ग्रुप सी और डी की भर्तियां बीच रास्ते ही अटक रही है. स्थिति ऐसी है कि अदालत में चपरासी के 14 पदों के लिए 6,500 से अधिक आवेदकों ने आवेदन भेजा है.

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने किया आवेदन

इनमें प्रदेश के अलावा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा भी शामिल हैं. इन पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट युवक व युवतियों ने आवेदन किया है. बुधवार को हिसार के कोर्ट परिसर में आवेदकों के इंटरव्यू का दौर शुरू हुआ. चपरासी पद के लिए कई दिनों तक इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी रहेगी. उम्मीदवारों के इंटरव्यू उनके नाम की पहले अक्षर के अनुसार होंगे.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

पहले दिन इंटरव्यू के लिए आए 1500 आवेदक

पहले दिन ए, बी, सी, डी, कैटेगरी के करीबन 1,500 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया. आवेदकों को कोर्ट के गेट के बाहर पार्क में अलग- अलग लाइन में बिठाया गया. इसी प्रकार आगे के क्रम से उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit