पलवल- फरीदाबाद से दिल्ली और गाजियाबाद जाना हुआ मुश्किल, 4 ट्रेनें हुई बंद

पलवल | हरियाणा के जिला पलवल- फरीदाबाद से दिल्ली और गाजियाबाद लोकल ट्रेन से जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि 19 फरवरी से 20 मार्च तक एक- एक कर कई लोकल ट्रेनें बंद रहेंगी. पलवल से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पटरियों के निरीक्षण और मरम्मत के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. 4 ट्रेनें बंद हो सकती हैं. आईए जानते हैं कौन सी ट्रेन बंद रहेगी.

Train

यह ट्रेनें रहेंगी बंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह काम 12 फरवरी से होना था, लेकिन 12, 13 और 14 फरवरी को ट्रेनें चलती रहीं. अब आने वाले दिनों में नई दिल्ली से पलवल ईएमयू 04920, पलवल- गाजियाबाद 04911, नई दिल्ली से पलवल 04440, पलवल से नई दिल्ली 04921 बंद रहेंगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

लोगों को हो सकती है परेशानी

फिलहाल, पलवल से दिल्ली, गाजियाबाद, शकूर बस्ती के लिए 10 लोकल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों को 24 घंटे में 10 बार आना- जाना पड़ता है. अब 4 ट्रेनों के बंद होने से 4 का आगमन और 4 का प्रस्थान बंद हो जाएगा. ऐसे में दिल्ली और गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. किसान आंदोलन के चलते जहां सड़कों पर आवाजाही प्रभावित है. वहीं, ट्रेनें बंद होने से दिक्कतें और बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

15 हजार यात्री करते हैं सफर

बता दें कि फरीदाबाद, दिल्ली और गाजियाबाद के बीच करीब 15 हजार यात्री लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं. इनमें सबसे बड़ी संख्या कंपनियों में काम करने वालों की है. इनके अलावा, पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद से भी हजारों लोग दिल्ली के बाजारों से सामान लेकर आते हैं. ऐसे में यात्रियों को 20 मार्च तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. स्टेशन मास्टर का कहना है कि ट्रेनें पहले की तरह ही संचालित हो रही हैं और ब्लॉकिंग को लेकर कोई आदेश नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit