ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातको पर दिखाई देता है. 20 फरवरी को बुध कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. बुध और सूर्य के मिलन से बुधादित्य राजयोग का भी निर्माण होगा. सूर्य, बुध और शनि की ऐसी अवस्था के बीच 5 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. बता दें कि बुध अस्त अवस्था में ही कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं, जहां पर पहले से ही सूर्य और शनि एक साथ विराजमान है. ग्रहों की इस स्थिति के कुछ राशि के जातकों को धन लाभ होने वाला है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है.
20 फरवरी से इन राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे
मेष राशि: इस राशि के जातकों का करियर के लिहाज से समय काफी अच्छा रहने वाला है. इस समय बुध, सूर्य और शनि मिलकर आपको अपार सफलता दिलाएंगे. करियर में भी जल्द ही आपको प्रमोशन मिल सकती है, पैतृक संपत्ति से आपको बड़ा लाभ मिलेगा. पारिवारिक मामलों में भी यह गोचर आपका साथ देगा. आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहने वाला है.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए आने वाला समय प्रगति व हर कार्य मे सफलता दिलाने वाला रहेगा. आपकी आय मे भी इजाफा होगा.आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी, बुध का यह गोचर आपके अनुकूल रहने वाला है. इस समय आपकी सभी इच्छाएं पूरी होने वाली है.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने वाला है, 20 फरवरी से इनका अच्छा समय शुरू हो जाएगा. यात्रा करने से भी आपको अपार सफलता मिलने वाली है. साथ ही, आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा, आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा.
कर्क राशि: बुध, सूर्य और शनि मिलकर इस राशि के जातकों को सफलता दिलाने वाले हैं. पैतृक संपत्ति से भी लाभ के योग बन रहे है. इस समय आपको धन के भी कई अवसर प्राप्त होंगे. आप व्यापारियों को भी कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे.
धनु राशि: बुध का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, नौकरी पेशा जातको को कार्यस्थल पर सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए निवेश करने के लिए भी समय काफी अनुकूल है. 20 फरवरी से आपके अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!