Fact Check: किसान आंदोलन के चलते CBSE बोर्ड की परीक्षाएं हुई स्थगित, वायरल हो रहा नोटिस

नई दिल्ली | किसानों ने एक बार फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन शुरू होने की वजह से कई तरह की परेशानियां देखने को मिल रही हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से भी परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है. इसी बीच एक नोटिस वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे नोटिस में बताया गया है कि किसान आंदोलन के चलते CBSE ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इसको लेकर फैक्ट चेक करते है…

CBSE

वायरल हो रहा नोटिस

नोटिस में कहा गया है कि परीक्षाओं की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. इस नोटिस पर फिलहाल बोर्ड की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है. इसमें बताया गया है कि बोर्ड ने इस प्रकार का कोई भी निर्णय नहीं किया है. वायरल हो रहा यह नोटिस पूरी तरह से फेक है तथा विद्यार्थियों को इस प्रकार की अफवाह से दूर रहना चाहिए.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

परीक्षा के बारे में फैलाई जा रही गलत जानकारी

सीबीएसई के नाम से जारी इस फेक नोटिस में कहा गया है- ‘बोर्ड के संज्ञान में आया है कि किसान आंदोलन के कारण बोर्ड परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वे स्कूलों में उपस्थित होने में असमर्थ हैं, इसलिए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. आपको नई तारीखों के बारे में सूचित कर दिया जाएगा. इस समस्या को देखते हुए सीबीएसई ने परीक्षा की तारीखों को स्थगित करने का फैसला किया है.”

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

39 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

बोर्ड की तरफ से एग्जाम शुरू होने से पहले स्कूलों, छात्रों और अभिभावकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. बोर्ड ने किसान आंदोलन के चलते बंद रास्तों और यातायात की समस्या को ध्यान में रखते हुए छात्रों को घर से जल्दी निकलने, संभव हो तो मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित होगी. पूरे देश में 39 लाख से ज्यादा विद्यार्थी CBSE बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit