हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम मेट्रो शहर की राह पर, जल्द बदलेगी शहर की सूरत

गुरुग्राम | हरियाणा का जिला गुरुग्राम अब बुलंदियों पर जाने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि नौकरियों, प्रॉपर्टी रेट और विकास में पहले से ही अग्रणी गुरुग्राम अब मेट्रो शहर बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को गुरुग्राम मेट्रो की आधारशिला रख दी है. इसके बाद, अचानक से रियल एस्टेट में क्रांति आ गई है. आने वाले दिनों में यहां प्रॉपर्टी की मांग और कीमतें दोनों आसमान छूने वाली हैं.

Delhi Metro Train

पिछले कुछ वर्षों में जब मेट्रो का नोएडा से दिल्ली तक जबरदस्त विस्तार हो रहा था. यहां तक कि फरीदाबाद से आगे बल्लभगढ़ तक भी मेट्रो का विस्तार गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर से आगे नहीं हो रहा था, लेकिन अब जब पीएम मोदी ने मेट्रो का शिलान्यास कर ये तोहफा दिया है. ये गुरुग्राम के लिए विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाला है. 21 जून 2010 को पहली बार मेट्रो गुरुग्राम पहुंची. यह मेट्रो गुरूग्राम के मिलेनियम सिटी (पहले हुडा सिटी सेंटर) तक ही सीमित थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

ये होंगे गुरुग्राम मेट्रो के नए रूट

गुरुग्राम में मेट्रो चलने में करीब 4 साल लगेंगे. मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो के विस्तार के दौरान करीब 28.5 किलोमीटर की दूरी में 27 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इसमें सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, गांव बसई, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज 4, उद्योग विहार फेज 5 और साइबर सिटी शामिल है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

जाम से मिलेगी राहत

बरसात के दिनों में गुरुग्राम में जलभराव और ट्रैफिक जाम पूरे एनसीआर में आम बात है. सामान्य दिनों में यहां तक कि पीक आवर्स में भी दिल्ली- गुरुग्राम हाईवे के अलावा गुरुग्राम की सामान्य सड़कों पर भी जाम लग जाता है. इसका एक कारण केवल सड़क मार्ग से आवाजाही है. अब मेट्रो की सुविधा मिलने से यहां लगने वाले भीषण जाम से राहत मिलेगी. साथ ही, लोगों को आरामदायक सफर करने का भी मौका मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

द्वारका एक्सप्रेसवे तक पहुंच होगी आसान

गुरुग्राम मेट्रो रूट द्वारका एक्सप्रेसवे के पास से गुजरेगा इसलिए इस क्षेत्र में बेहतरीन विकास की उम्मीद है. मेट्रो स्टेशनों से निकटता संपत्तियों के लिए एक प्रमुख विक्रय बिंदु है, यहां प्रॉपर्टी की मांग सबसे ज्यादा बढ़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit