इस हफ्ते बदलेगा मौसम, हरियाणा के इन इलाकों में होगी बारिश

करनाल । आने वाले दिनों में मौसम (Weather News) में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मंगलवार को ही एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. उसने अपना प्रभाव दिखाना भी आरंभ कर दिया है. इसका असर 10 मार्च को भी मौसम पर दिखाई दे सकता है. परंतु मुख्य बात यह है कि एक सिस्टम के पूर्व दिशा में आगे निकलने से पहले ही दूसरा सिस्टम भी सक्रिय हो चुका है.

Barish Image

11 और 12 मार्च को मौसम में दिखाई देगी सबसे ज्यादा हलचल

11 और 12 मार्च को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ और सप्ताह के अंत में सप्ताह का आखिरी पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाएगा. इस वजह से इस सप्ताह में बारिश होने की संभावना है. तीनों पश्चिमी विक्षोभ में दूसरा सिस्टम सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहेगा. अर्थात 11 और 12 मार्च को सबसे ज्यादा मौसम में हलचल दिखाई दे सकती है. मैदानी क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से ही एक चक्रवाती सिस्टम का विकास हो सकता है. इससे पहाड़ी क्षेत्रों के अतिरिक्त मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना बन रही है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश, ओलावृष्टि की भी संभावना

इस दौरान एनसीआर के कुछ क्षेत्रों और राजधानी दिल्ली के भी कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार पंचकूला, पानीपत, करनाल और अंबाला जिले में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम 16 मार्च से पूर्ण रुप से साफ हो जाएगा.

यह रहा मौसम का हाल

मंगलवार को अधिकतम टेंपरेचर 31 डिग्री सेल्सियस रहा. साथ ही न्यूनतम टेंपरेचर 15 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह के वक्त वातावरण में नमी की मात्रा 96% रही जो शाम तक घट गई और 74% रह गई. सुबह के वक्त हवा का दबाव 12.7% रहा. शाम के वक्त हवा का दबाव बढ़ गया और 23.6 प्रतिशत तक पहुंच गया. 1.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएँ चली.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit