गुरुग्राम | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने प्रदेश में नए शहर बसाने की तैयारियां तेज कर दी है. पिछले 4 साल से अटके कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के साथ लगती जमीन पर नए शहर बसाने के प्रोजेक्ट को अब पंख लगने जा रहे हैं. सीएम मनोहर लाल के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम (HSIIDC) चरणबद्ध तरीके से काम को आगे बढ़ाएगा.
पहले चरण में 2 शहरों को बसाने की योजना
प्रथम चरण में सोनीपत और गुरूग्राम के पास दो नए शहर बसाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए HSIIDC ने एक निजी एजेंसी को हायर किया है और आगामी दो महीने में यह एजेंसी दोनों शहरों की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करके निगम को सौंप देगी.
2018 में शुरू हुई थी तैयारियां
गौरतलब है कि साल 2018 में KMP एक्सप्रेसवे के नजदीक 5 नए शहर बसाने की परिकल्पना की थी. इसके बाद, मामला ठंडे बस्ते में चला गया. हालांकि, सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इन शहरों में निवेश के लिए मुंबई समेत विदेशों में जाकर प्रयास किया लेकिन बीच- बीच में जमीन के लिए विवाद रहा और कुछ कानूनी मामले होने के चलते यह प्रोजेक्ट लटका रहा. अब तमाम कानूनी अड़चनों को दूर कर लिया गया है और परियोजना को सिरे चढ़ाने की तैयारियां शुरू हो गई है.
स्कॉटलैंड और सिंगापुर की तर्ज पर विकसित होंगे नए शहर
2041 की आबादी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन नए शहरों को विकसित किया जाएगा. इन शहरों में रिहायश के साथ- साथ कमर्शियल और औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जानी है. पांचों शहरों में विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशक यहां पर आएंगे.
इन पांचों शहरों को बसाने के लिए आठ ज़िलों फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, नूंह, सोनीपत, रोहतक और झज्जर की जमीन का इस्तेमाल होगा. सोनीपत क्षेत्र में कुंडली से लेकर खरखौदा के बीच, सोहना व पलवल के आसपास तथा बहादुरगढ़ और पांचवां मानेसर के आसपास की करीब 50-50 हजार हेक्टेयर जमीन पर ये नए शहर विकसित होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!